WhatsApp पर ऐसे हाइड करें DP, जान लें ये सेटिंग

अमर उजाला

Tue, 28 January 2025

Image Credit : FREEPIK

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर है। भारत में भी इसके यूजर्स करोड़ों में हैं।

Image Credit : FREEPIK

यूजर्स की सेफ्टी के लिए भी WhatsApp में नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं। लेकिन कई अपडेट्स के बारे में यूजर्स को पता नहीं होता।

Image Credit : FREEPIK

जानिए ऐसी सेटिंग जिसके जरिए आप जिसे चाहेंगे सिर्फ उसे ही आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी।

Image Credit : FREEPIK

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp को ओपन करें।

Image Credit : FREEPIK

अब Setting पर जाना होगा। यहां Privacy पर टैप करना होगा।

Image Credit : FREEPIK

अब आपको चार ऑप्शन Everyone, My Contacts और My Contacts execpt... और Nobody जैसै ऑप्शन दिखाई देंगे।

Image Credit : FREEPIK

आप अपनी सुविधा अनुसार चारों में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को सिक्योर बना सकते हैं।

Image Credit : Freepik

Google में सर्च की ये 5 चीजें, तो खानी पड़ेगी जेल की हवा!

Freepik
Read Now