अमर उजाला
Sat, 25 October 2025
सबकी चाहत होती है कि उनकी बाइक ज्यादा माइलेज दे।
हालांकि, बहुत सारी चीजें मिलकर ये तय करती हैं कि बाइक की माइलेज कितनी होगी।
पहली चीज यह है कि आप अपनी बाइक को साफ और सही शेप में रखें।
कार्बरेटर को रीट्यून करने से माइलेज बढ़ाने में सहायता मिल सकती है।
राइडिंग से पहले यह सुनिश्चित करें कि टायर में तयशुदा एयरप्रेशर हो।
बाइक की नियमित रूप से सर्विसिंग होती रहनी चाहिए।
यह भी जांच करें कि आपकी राइडिंग के तरीके से माइलेज पर असर तो नहीं पड़ रहा।
बाइक में गैर-जरूरी एक्सेसरीज लगाने से बचें।
इलेक्ट्रिक कारों को चाहिए ICE गाड़ियों के जैसी ही मेंटेनेंस, जानें डिटेल्स