कार का माइलेज कम कर देती हैं ये गलतियां, आप रहें सावधान

अमर उजाला

Sat, 31 May 2025

Image Credit : Freepik

लोग बड़ी संख्या में दफ्तर आने-जाने के अलावा कई जरूरी कार्यों के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं।

Image Credit : FREEPIK

हालांकि ड्राइविंग से जुड़ी कुछ गलतियों की वजह से कार का माइलेज कम होने लगता है।

Image Credit : FREEPIK

कार स्टार्ट करने के तुरंत बाद कार चलाने के कारण भी एवरेज कम हो जाता है।

Image Credit : FREEPIK

तेज स्पीड में कार चलाने के कारण भी कार का माइलेज कम होता है।

Image Credit : Adobe Stock

समय पर सर्विस न करवाने से भी कार का माइलेज कम होने लगता है।

Image Credit : FREEPIK

एयर फिल्टर जाम होने के कारण भी उचित मात्रा में ऑक्सीजन इंजन तक न जाने की वजह से भी माइलेज में कमी आती है।

Image Credit : Freepik

कार से करनी है लंबी यात्रा, तो पहले कर लें ये जरूरी तैयारी

Adobe Stock
Read Now