अमर उजाला
Fri, 25 October 2024
कार के लुक और डिजाइन के साथ ही कार प्रेमी इंटीरियर पर भी काफी ध्यान देते हैं। लेकिन टायर को नजरअंदाज कर देते हैं।
कार के एक्सटीरियर में टायर काफी अहम होते हैं।
टायर की देखभाल ठीक तरीके से नहीं होने पर सफर के दौरान हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।
हालांकि अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो, कार टायर की उम्र को बढ़ाया जा सकता है।
सफर से पहले हमेशा टायर की चेकिंग करनी चाहिए। अगर टायर में एयर प्रेशर कम हो तो, हवा भरवानी चाहिए।
टायर का अलाइनमेंट और बैलेंसिंग हमेशा सही रखना चाहिए। इससे टायर की लाइफ बढ़ती है।
टायर की लाइफ बढ़ाने के लिए बर्न आउट, हैंडब्रेक स्लाइडिंग नहीं करनी चाहिए। इससे टायर की उम्र कम होती है।
कार को हमेशा बनाए रखना है नया, तो अपनाएं ये टिप्स