अमर उजाला
Thu, 13 February 2025
एक शानदार कार ड्राइविंग के लिए टायरों का सही तरह से काम करना बहुत अहम होता है।
अगर टायरों में कोई दिक्कत आ जाए तो फिर सुरक्षित यात्रा पर सवालिया निशान लग सकता है।
कार के टायर में हवा का सही प्रेशर न हो, तो इससे इंजन और टायर दोनों को नुकसान होता है।
कार चलाने से पहले टायर चेक करने से पंचर और कम हवा की जानकारी मिलती है। इसे ठीक कर टायर की लाइफ बढ़ाई जा सकती है।
कार में टायर की अलाइनमेंट खराब हो जाए तो फिर टायर जल्दी घिसने लगते हैं। इसलिए सर्विसिंग के दौरान टायर की अलाइनमेंट जरूर करानी चाहिए।
टायरों को समय पर बदलकर इस्तेमाल किया जाए, यानी टायर रोटेशन हो तो लंबे समय तक इन्हें चलाया जा सकता है।
हैंडब्रेक लगाना, टायर बर्न आउट सहित तेज ब्रेकिंग की वजह से भी टायर की लाइफ कम हो जाती है।
क्या आप जानते हैं कार में हीटर के इस्तेमाल का सही तरीका