अमर उजाला
Sat, 18 October 2025
कुछ असरदार और आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार से बढ़िया माइलेज हासिल कर सकते हैं।
एक्सीलरेटर पर हल्का पैर रखें और इस पर बहुत दबाव न डालें
क्लच का इस्तेमाल बहुत ज्यादा न करें और इस पर हमेशा पैर न रखें
मैनुअल ट्रांसमिशन की कार चलाते समय सही स्पीड पर गियर बदलें
एक स्पीड पर ड्राइविंग करने से इंजन पर कम दबाव पड़ता है
कार की सर्विस समय पर कराएं और इसमें देरी न करें
कार के टायर की हवा हमेशा चेक कराते रहें और सही प्रेशर रखें
इन कारों पर मिल रहा है ₹5 लाख तक का डिस्काउंट