अमर उजाला
Tue, 5 December 2023
सर्दियों के मौसम में कार चलाना काफी चुनौतीभरा काम होता है।
विंडशील्ड पर धुंध जमने के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे सफर करने में मुश्किल होती है।
सर्दियों में धुंध जमने पर एसी ऑन करके डिफॉगर के फीचर का उपयोग करने पर विजिबिलिटी बेहतर की जा सकती है।
खराब क्वालिटी की विंडस्क्रीन के उपयोग के कारण भी सर्दियों में सफर के दौरान परेशानी होती है।
अगर सफर के दौरान धुंध में अन्य वाहनों की लाइट्स जलती हैं, तो सफर में आसानी हो जाती है।
विंडशील्ड को खराब कपड़े से साफ करने पर भी स्क्रैच पड़ते हैं, जिससे कार चलाने में परेशानी होती है।
पहाड़ों पर कार के किस फीचर से मिलती है मदद, जानें डिटेल