अमर उजाला
Mon, 27 January 2025
देश में कार चोरी की वारदातें अक्सर सुर्खियों में रहती है।
चोर हर साल बड़ी संख्या में कारों पर हाथ साफ करते हैं।
हालांकि कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपने वाहन को चोरों की नजर से बचा सकते हैं।
कार में सेंट्रल लॉक सिस्टम काफी अहम भूमिका निभाता है। इससे कार को चुराना आसाना नहीं रह जाता।
कार के स्टीयरिंग पर लॉक लगाना सुरक्षा का एक बेहतर उपाय है। इससे कार को चोरी होने से बचाया जा सकता है।
कार के गियर पर लॉक लगाना भी कार को चोरी होने से बचाना का कारगर तरीका है।
कार में जीपीएस सिस्टम लगाना कई तरह से फायदेमंद होता है। यह कार की सही लोकेशन बताता है।
कार चोरी हो जाने की स्थिति में भी यह पुलिस को कार खोजने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
चीन की कार कंपनियां दुनियाभर में कर रहीं राज, टेस्ला के लिए बनीं सिरदर्द