अमर उजाला
Thu, 9 March 2023
अल्काजार को नए पेट्रोल के 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।
नए 1.5 लीटर टर्बो इंजन को पुराने दो लीटर नेचुरल एस्पिेरटिड इंजन की जगह लाया गया है।
नए इंजन से एसयूवी को 160 पीएस के साथ 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
इसके साथ ही यह इंजन बीएस-6 के दूसरे चरण और ई-20 से चलाया जा सकेगा।
सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग्स मिलेंगे।
नई अल्काजार आईएसजी, साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, नई फ्रंट ग्रिल और पडल लैंप लोगों के साथ आएगी।
हीरो लाई नई स्प्लेंडर, जानें कीमत और खूबियां