ह्यूंदै अल्काजार हुई नए इंजन में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

अमर उजाला

Thu, 9 March 2023

Image Credit : hyundai india

अल्काजार को नए पेट्रोल के 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।

Image Credit : hyundai india

नए 1.5 लीटर टर्बो इंजन को पुराने दो लीटर नेचुरल एस्पिेरटिड इंजन की जगह लाया गया है।

Image Credit : hyundai india

नए इंजन से एसयूवी को 160 पीएस के साथ 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

Image Credit : hyundai india

इसके साथ ही यह इंजन बीएस-6 के दूसरे चरण और ई-20 से चलाया जा सकेगा।

Image Credit : hyundai india

सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग्स मिलेंगे।

Image Credit : hyundai india

नई अल्काजार आईएसजी, साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, नई फ्रंट ग्रिल और पडल लैंप लोगों के साथ आएगी।

Image Credit : hyundai india
1.5 लीटर इंजन के साथ अल्काजार मैनुअल वैरिएंट 16.74 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट 20.25 लाख रुपये में मिलेगी।
Image Credit : hyundai india

हीरो लाई नई स्प्लेंडर, जानें कीमत और खूबियां

hero motocorp
Read Now