नई ह्यूंदै वेन्यू - ये बातें बनाती हैं इसे खास

अमर उजाला

Wed, 22 June 2022

Image Credit : Hyundai

  • ह्यूंदै मोटर इंडिया ने हाल ही में फेसलिफ्ट Venue को देश में लॉन्च किया है
  • मई 2019 में पेश किए जाने के बाद से 3 साल में वेन्यू को यह पहला बड़ा अपडेट मिला है

Image Credit : For Reference Only

लुक और डिजाइन

  • नई वेन्यू में आगे और पीछे बड़े स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं
  • कार के फ्रंट की नोज की स्टाइलिंग फुल-साइज Hyundai Palisade SUV जैसी लगती है
  • फ्रंट के कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स आगामी Tucson SUV और Creta फेसलिफ्ट जैसे हैं
Image Credit : Hyundai

शानदार फीचर्स

  • नई वेन्यू में कस्टमाइजेबल थीम के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ अपडेटेड 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम है
  • नया सॉफ्टवेयर 60 ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स और ओवर-द-एयर अपडेट को सपोर्ट करता है, और 10 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है

Image Credit : Hyundai

सेफ्टी फीचर्स

इसकी 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, औटेमेटिक हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, रियर पार्किंग असिस्ट कैमरा, VSM, TPMS, हिल असिस्ट कंट्रोल, ABS और ESC शामिल हैं
Image Credit : Hyundai

इंजन पावर

  • नई वेन्यू में 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ ही 1.0-लीटर टर्बो GDi और 1.2-लीटर MPi कप्पा पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है
  • 2022 वेन्यू फेसलिफ्ट में तीन ड्राइव मोड - नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मिलते हैं
Image Credit : Hyundai

कीमत

नई 2022 Hyundai Venue Facelift की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये तक जाती है
Image Credit : Hyundai

  • एसयूवी को 21,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर ऑनलाइन या ह्यूंदै डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है 
  • नई वेन्यू में 3 एक्सेसरीज पैक- Basic, Advance, Supreme मिलेंगी, जिसके तहत 47 एक्सेसरीज उपलब्ध होंगी 

Image Credit : Hyundai

कार निर्माताओं की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

Instagram
Read Now