अमर उजाला
Sat, 6 January 2024
अगर कोई कार सामान्य से ज्यादा धुआं छोड़ रही है। तो कुछ गड़बड़ियों के कारण ऐसा हो सकता है।
आमतौर पर कोई कार सामान्य से ज्यादा धुआं तब छोड़ती है जब इंजन में परेशानी होती है।
अगर आपकी कार भी ऐसा कर रही है तो संभव है कि उसकी ट्यूनिंग खराब हो गई हो।
मिलावट वाले ईंधन के उपयोग के कारण भी कार से ज्यादा धुआं निकलने लगता है।
साइलेंसर में कनवर्टर अगर खराब हो जाता है तो भी कार में इस तरह की परेशानी होने लगती है।
अगर कार में लगे सेंसर भी खराब हो जाते हैं तो भी कार से ज्यादा धुआं निकलने लगता है।
बाइक में इस फीचर से मिलती है हादसों से सुरक्षा