अमर उजाला
Mon, 11 September 2023
कुछ लोग अक्सर अपनी कार में बिना कारण ही ऐसा सामान रखते हैं, जिसकी लंबे समय तक जरुरत नहीं होती।
ऐसे सामान के कारण कार में बिना वजह अतिरिक्त वजन रह जाता है, जिससे कार को नुकसान हो सकता है।
कार में क्षमता से ज्यादा सामान या यात्रियों के साथ सफर किया जाता है, तो इससे कार की बॉडी पर बुरा असर होता है।
क्षमता से ज्यादा वजन होने के कारण इंजन को कार चलाने के लिए ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है।
कार में लगातार ज्यादा वजन रखा जाता है तो इसका बुरा असर सस्पेंशन पर होता है।
क्षमता से ज्यादा भार ढोने के कारण कार का अलाइनमेंट जल्दी खराब हो जाता है।
इन चार तरीकों को रखें ध्यान, बढ़ जाएगा एवरेज