अमर उजाला
Wed, 6 December 2023
कार पर जंग तब लगती है, जब लंबे समय तक के कुछ हिस्सों पर नमी बनी रहे।
सफर के दौरान पानी, मिट्टी कई जगहों पर जमने लगती है, जिसमें नमी भी रहती है और इनसे जंग लगती है।
अगर कार को समय-समय पर धोया जाए तो मिट्टी और कीचड़ को हटाकर जंग से बचाया जा सकता है।
लेकिन कार की धुलाई खारे पानी से की जाए तो भी जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
धुलाई के बाद सूखे कपड़े से कार को साफ करने पर चमक भी बढ़ती है और जंग लगने का खतरा कम होता है।
कार को वाटर प्रूफ कवर से ढंकने से भी पानी से जंग लगने का खतरा कम हो जाता है।
नवंबर 2023 में कितने वाहनों की हुई बिक्री, जानें डिटेल