अमर उजाला
Wed, 14 December 2022
Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) नवंबर 2022 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही।
मारुति सुजुकी बलेनो ऑल्टो को पछाड़कर वाहन निर्माता की बेस्टसेलर बन गई।
Baleno की नवंबर में 20,945 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसने 111 प्रतिशत की सालाना बिक्री दर्ज की।
बिक्री के इन आंकड़ों में होलसेल और अन्य ओईएम को बिक्री शामिल हैं।
मारुति सुजुकी इसे बलेनो के नाम से बेचती है, वहीं टोयोटा इस कार की बिक्री Glanza (ग्लैंजा) के नाम से करती है।
मारुति की ऑलटाइम बेस्ट सेलर ऑल्टो ने नंवबर में 15,663 यूनिट्स की बिक्री के साथ सिर्फ 13 प्रतिशत की सालाना बिक्री दर्ज की।
सुपरकार्स के दीवाने हैं कार्तिक आर्यन, जानें किन कारों से चलते हैं