अमर उजाला
Wed, 22 February 2023
मारुति ईको वैन को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
ईको की अब तक 10 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है, यह सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन बन गई है।
इस सेगमेंट में 94 फीसदी बाजार सिर्फ मारुति ईको के पास है।
ईको को पांच, सात सीटर के साथ ही कार्गो, टूर, एंबुलेंस जैसे 13 वैरिएंट में बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है।
ईको में 1.2 लीटर का एडवांस के सीरीज इंजन मिलता है, जिससे 80.76 पीएस पेट्रोल में पावर मिलती है।
सीएनजी के साथ यह 71.65 पीएस की पावर के साथ 27 किमी प्रति किलो का एवरेज देती है।
एबीएस, ईबीडी, इमोबिलाइजर जैसे 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसमें मिलते हैं।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5.21 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत से शुरू होती है।
नए अवतार में कल लॉन्च होंगी टाटा की तीन एसयूवी