अमर उजाला
Sat, 28 January 2023
जावा की ओर से 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप बाइक को नया रंग मिला है।
इस बाइक को कॉस्मिक कार्बन शेड में उपलब्ध करवाया गया है।
नए रंग के साथ 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप की कीमत 1.95 लाख रुपये होगी।
कंपनी की ओर से दूसरी बाइक येज्दी रोडस्टर को भी नए रंग के साथ पेश किया है।
येज्डी रोडस्टर को कंपनी ने नया क्रिमसन ड्यूल टोन शेड दिया है।
नए रंग के साथ येज्डी रोडस्टर की कीमत 2.04 लाख रुपये होगी।
जब अचानक ज्यादा धुआं देने लगे कार, हो सकती हैं ये परेशानी