अमर उजाला
Sun, 9 April 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप इंडिया ने कम्पस और मेरिडियन की कीमतों में भारी कटौती की है।
जानकारी के मुताबिक इनकी कीमतों में करीब 2.5 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।
दोनों एसयूवी के बेस वैरिएंट की कीमतों में कंपनी ने कटौती की है।
जानकारी के मुताबिक मेरिडियन के एमटी और कम्पस के स्पोर्ट एटी पेट्रोल वैरिएंट में कटौती हुई है।
कटौती के बाद मेरिडियन की कीमत 27.75 लाख रुपये हो गई है।
जीप कम्पस की कीमत में 1.08 लाख की कटौती के बाद इसकी कीमत 20.99 लाख रुपये हो गई है।
टाटा मोटर्स लाएगी दो एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या होंगी खूबियां