कावासाकी ने पेश की दो नई बाइक्स, जानें खूबियां और कीमत

अमर उजाला

Sun, 12 March 2023

Image Credit : kawasaki india

कावासाकी ने जेड सीरीज की एच2 और एच2 एसई बाइक्स को लॉन्च किया है।

Image Credit : kawasaki india

बाइक्स में 998सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इन लाइन फोर सिलेंडर के साथ सुपरचार्ज इंजन दिया गया है।

Image Credit : kawasaki india

इस इंजन से बाइक्स को 200 पीएस और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Image Credit : kawasaki india

इनमें इलेक्ट्रिॉनिक क्रूज कंट्रोल, फैट टाइप हैंडलबार और हैंडल स्विच, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर मिलते हैं।

Image Credit : kawasaki india

कावासाकी की ओर से एच2 की एक्स शोरुम कीमत 23 लाख रुपये तय की गई है।

Image Credit : kawasaki india

एच2 एसई की एक्स शोरुम कीमत 27.22 लाख रुपये तय की गई है।

Image Credit : kawasaki india

इस कंपनी की कार खरीदने पर मिल रहा दो लाख रुपये का डिस्काउंट

citroen india
Read Now