इस छोटी सी गलती से कार इंजन को हो सकता है नुकसान अगर आप अपनी कार की बहुत कम समय पर सर्विस करवाते हैं तो आपको यहां से काम की जानकारी मिल सकती है। कार के लिए इंजन एक अहम हिस्सा और खास उपकरण होता है। ऐसे में इंजन का सही स्थिति में रहना और सेफ रहना जरूरी है। कार इंजन में जरा सी दिक्कत भी गाड़ी के लिए काफी बड़ी समस्या बन सकती है। ऐसे में इंजन पर नियमित तौर पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, काफी कार चलाने वाले लोगों को भी नहीं पता है कि कार इंजन को किस तरह से बेहतर कंडीशन में रखा जा सकता है। अगर आपको कार के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप इंजन को खुद ही साफ कर सकते हैं। साथ ही उसकी लाइफ में इजापा कर सकते हैं। जब भी कार में इंजन ऑयल या फिर अन्य लिक्विड डाला जाता है तो अक्सर इससे इंजन के आसपास गंदगी हो जाती है। इसे साफ करना बेहद जरूरी है। इंजन के आसपास अगर फ्यूल गिर जाए तो यह लीकेज का बड़ा कारण बन सकता है। ऐसे में जरूरी है कि इंजन की सर्विस के दौरान इसका ध्यान रखा जाए। अगर इंजन के आसपास फ्यूल और अन्य गंदगी लंबे समय तक बनी रहे तो इससे इंजन को नुकसान भी हो सकता है। Auto