अमर उजाला
Sat, 6 January 2024
कार में क्लच का उपयोग काफी महत्वपूर्ण होता है। इसके खराब होने पर कार को चलाने या रोकने में परेशानी होती है।
खराब क्लच के कारण इंजन को लंबे समय में बड़ा नुकसान होने का खतरा भी होता है।
कार चलाते हुए कभी भी क्लच का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि आप उस पर अपना पैर ना रखें।
ब्रेक लगाते हुए क्लच दबाने की जगह पहले कार की स्पीड कम करें और फिर ब्रेक लगाने के बाद क्लच दबाएं।
रेड लाइट पर कार रोकने के बाद कभी भी क्लच को दबाकर नहीं रखना चाहिए।
पहाड़ों पर भी कार चलाते हुए क्लच का कम उपयोग करना चाहिए। अन्यथा बीच सफर में परेशानी हो सकती है।
इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी की बैटरी खराब होने से पहले देती है ये संकेत