अमर उजाला
Sat, 4 March 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉर्पियो क्लासिक का नया एस5 वैरिएंट लॉन्च किया जा सकता है।
इसे एस और एस11 के बीच पोजिशन किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस5 वैरिएंट में सात और नौ सीटों का विकल्प दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब एस11 वैरिएंट में भी नौ सीटों का विकल्प दे सकती है।
नए एस5 वैरिएंट में 2.2 लीटर का टर्बो इंजन दिया जा सकता है, जिससे 132 एचपी और 300 एनएम का टॉर्क मिलेगा।
नए वैरिएंट की कीमत को करीब 13.50 से 14 लाख रुपये के बीच रखा जा सकता है।
मौजूदा एस वैरिएंट की कीमत 12.64 लाख रुपये और एस11 की कीमत 16.14 लाख रुपये है।
जिम्नी का हेरिटेज वर्जन हुआ पेश, जानें क्या है खास