अमर उजाला
Tue, 17 January 2023
मारुति सुजुकी जिम्नी को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में 12 जनवरी को लॉन्च किया था।
लॉन्च से सोमवार तक इसकी कुल पांच हजार यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
4x4 वाली इस एसयूवी को पांच दरवाजों के साथ लॉन्च किया गया है।
इस एसयूवी को ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए 11 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है।
इसे लैडर फ्रेम चेसिस, बेहतरीन बॉडी एंगल्स, थ्री लिंक रिजिड सस्पेंशन, लो रेंज ट्रांसफर गियर के साथ ऑल ग्रिप प्रो पर बनाया गया है।
यह पांच मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर्स के साथ उपलब्ध है।
एसयूवी में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो 104.8 पीएस की पावर के साथ 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
ऑटो एक्सपो में लेक्सस ने दिखाई भविष्य की कार, जानें फीचर्स