अमर उजाला
Wed, 28 December 2022
मारुति की ओर से ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिखाया जाएगा।
किआ की ओर से भी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।
सिट्रॉएन भी सी3 का इलेक्ट्रिक वर्जन ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।
टाटा की पंच और अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक अवतार ऑटो एक्सपो में दिखाया जा सकता है।
ह्यंदै भी अपनी इलेक्ट्रिक आयोनिक5 और कोना को एक्सपो में शोकेस करेगी।
एमजी की ओर से भी एक्सपो में एमजी 4 ईवी और एयर ईवी को दिखाया जा सकता है।
जानें कब, कहां होगा ऑटो एक्सपो 2023, कितने की होगी टिकट