अमर उजाला
Wed, 14 December 2022
महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी कुल 6455 यूनिट्स की बिक्री की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे नंबर पर भी महिंद्रा की एक्सयूवी700 है। जिसकी कुल 5701 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
ह्यूंदै की अल्काजार नवंबर में बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसकी कुल 2566 यूनिट्स की बिक्री की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की हैरियर को भी नवंबर 2022 में 2119 ग्राहकों ने खरीदा है।
हैरियर के बाद एमजी की हैक्टर का नंबर आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने इसकी कुल 1773 यूनिट्स की बिक्री हुई।
टाटा की हैरियर से थोड़ी कम बिक्री सफारी की हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर 2022 में सफारी की कुल 1437 यूनिट्स की बिक्री हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप कंपास (550), ह्यूंदै ट्यूशाॅ (247), फॉक्सवैगन टाइगुन (76) और सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की कुल 21 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जानें देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की क्या हैं खूबियां