दिसंबर में निसान की कार खरीदने पर बच सकते हैं हजारों रुपये, जानें कैसे

अमर उजाला

Mon, 19 December 2022

Image Credit : सोशल मीडिया

निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट पर कंपनी दिसंबर में भारी डिस्काउंट दे रही है।

Image Credit : nissan india

कंपनी की ओर से एसयूवी पर 55 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

Image Credit : nissan india

इनमें मेंटिनेंस पैकेज, एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट ऑफर, लॉयल्टी बोनस जैसे आफर्स शामिल हैं।

Image Credit : nissan india

कंपनी की दूसरी एसयूवी किक्स पर भी 61 हजार रुपये तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

किक्स पर रीजन के मुताबिक अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहे हैं।

Image Credit : nissan india

इसके साथ ही कंपनी दोनों एसयूवी पर 6.99 फीसदी के ब्याज पर लोन भी ऑफर कर रही है।

Image Credit : nissan india

फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले लियोनल मेसी के पास हैं ये शानदार कारें

सोशल मीडिया
Read Now