अमर उजाला
Tue, 7 March 2023
गर्मियों में कार और बाइक के टायर्स में सामान्य हवा के मुकाबले नाइट्रोजन को भरवाना फायदेमंद होता है।
नाइट्रोजन भरवाने के कारण तेज तापमान में भी टायर ठंडे रहते हैं। जिससे टायर की उम्र बढ़ती है।
सामान्य हवा के मुकाबले नाइट्रोजन जल्दी लीक नहीं होती, जिससे बार-बार टायर में हवा भरवाने की टेंशन खत्म हो जाती है।
सामान्य हवा से टायर में नमी आती है जिससे रिम पर जंग लग जाती है लेकिन नाइट्रोजन के साथ यह समस्या नहीं होती।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि नाइट्रोजन भरवाने से वाहन पर कंट्रोल बढ़ने के साथ ही ज्यादा एवरेज भी मिलता है।
नाइट्रोजन के कारण वाहन का अलाइनमेंट और टायर की बैलेंसिंग जल्दी खराब नहीं होती।
गर्मियों की शुरूआत से पहले बाइक में करवाएं ये काम, नहीं होगी परेशानी