ओला एसवन प्रो और एथर 450एक्स में कौन है बेहतर, जानें डिटेल

अमर उजाला

Wed, 16 August 2023

Image Credit : ola electric

ओला एसवन प्रो में चारKWh की बैटरी मिलती है, जबकि एथर 450एक्स प्रो में 3.7KWh की बैटरी आती है।

Image Credit : Ather Energy

ओला एसवन प्रो को 195 किलोमीटर और एथर 450एक्स प्रो को 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Image Credit : सोशल मीडिया

ओला एसवन प्रो की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा और एथर 450एक्स की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर है।

Image Credit : Ather Energy

ओला एसवन प्रो में क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी, रिमोट बूट अनलॉक, म्यूजिक जैसे फीचर मिलते हैं।

Image Credit : ola electric

एथर 450एक्स में साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडीकेटर कट-ऑफ, गाइड मी होम लाइट, डाक्यूमेंट स्टोरेज जैसे फीचर आते हैं।

Image Credit : Ather Energy

ओला एसवन प्रो दूसरी जनरेशन की कीमत 1.48 लाख रुपये और एथर 450एक्स प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपये है।

Image Credit :

इन एसयूवी में मिलता है दमदार इंजन, कीमत भी 20 लाख से कम

mg india
Read Now