अमर उजाला
Wed, 16 August 2023
ओला एसवन प्रो में चारKWh की बैटरी मिलती है, जबकि एथर 450एक्स प्रो में 3.7KWh की बैटरी आती है।
ओला एसवन प्रो को 195 किलोमीटर और एथर 450एक्स प्रो को 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
ओला एसवन प्रो की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा और एथर 450एक्स की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर है।
ओला एसवन प्रो में क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी, रिमोट बूट अनलॉक, म्यूजिक जैसे फीचर मिलते हैं।
एथर 450एक्स में साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडीकेटर कट-ऑफ, गाइड मी होम लाइट, डाक्यूमेंट स्टोरेज जैसे फीचर आते हैं।
ओला एसवन प्रो दूसरी जनरेशन की कीमत 1.48 लाख रुपये और एथर 450एक्स प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपये है।
इन एसयूवी में मिलता है दमदार इंजन, कीमत भी 20 लाख से कम