ओला और एथर करने वाली हैं बड़ा धमाका, जानें पूरी डिटेल

अमर उजाला

Fri, 17 February 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है।

Image Credit : Ather Energy

एथर इलेक्ट्रिक की ओर से देशभर में 2500 नए चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।

Image Credit : atherenergy

फिलहाल 80 शहरों में एक हजार चार्जिंग स्टेशन कंपनी की ओर से लगाए जा चुके हैं।

Image Credit : Ather

कंपनी की ओर से रिटेल फुटप्रिंट को भी बढ़ाया जा रहा है।

Image Credit : Ather Energy

ओला की ओर से अपनी मौजूदगी को बढ़ाते हुए नए स्कूटर पेश किए गए हैं।

Image Credit : ola electric

अब कंपनी देशभर में 300 नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है, फिलहाल कंपनी के देशभर के कई बड़े शहरों में 200 शोरूम हैं।

Image Credit : ola electric

गुजरात को पंजाब से जोड़ने की तैयारी, जानें क्या होंगे फायदे

सोशल मीडिया
Read Now