ऑनलाइन कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान देश का कार बाजार काफी अच्छी गति से चल रहा है। वाहन निर्माता अपनी नई-नई कारों को लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में काफी लोग ऑनलाइन कार खरीदना पसंद करते हैं। ऑनलाइन कार खरीदने का चलन कोरोना महामारी के बाद काफी तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन कार खरीदना काफी सुरक्षित और आसान माना जाता है। अगर आप भी ऑनलाइन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कुछ बातों का ध्यान रखें। वरना आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो सकती है। ऑनलाइन कार खरीदते वक्त डील और स्कीम के बारे में अच्छी से जांच कर लें। इससे आपको बाद में नुकसान नहीं होगा। आजकल काफी फर्जी वेबसाइट बनाई जा रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन कार खरीदने से पहले वेबसाइट की जांच करना जरूरी है। अगर आपके पास ऑनलाइन कार खरीदने के लिए कोई ईमेल आता है तो उस पर क्लिक न करें। यह ईमेल फिशिंग ईमेल हो सकता है। ऑनलाइन कार खरीदते वक्त पेमेंट करने से पहले इसकी जांच कर लें कि आप जिसे पेमेंट कर रहे हैं वो असली है या फर्जी। ताकि बाद में कोई पछतावा न हो। अगर ऑनलाइन कार खरीदने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप कंपनी की वेबसाइट पर कस्टमर सपोर्ट की मदद ले सकते हैं। Auto