अमर उजाला
Tue, 8 April 2025
आजकल युवाओं के बीच टू-व्हीलर से लद्दाख के एडवेंचर ट्रिप पर जाने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है।
अगर आपके पास भी एक टू-व्हीलर तो आपने भी कहीं न कहीं रोड ट्रिप पर जाने का प्लान जरूर किया होगा।
लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि लद्दाख के ट्रिप पर जाने के लिए बाइक से जाना सही होगा या स्कूटर से।
वैसे तो लोग टू-व्हीलर से कहीं भी जा सकते हैं, लेकिन लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों की बात कुछ अलग है।
लद्दाख की यात्रा के लिए बाइक स्कूटर से बेहतर विकल्प है, क्योंकि उबड़-खाबड़ रास्तों में बाइक में बेहतर कंट्रोल मिलती।
लद्दाख में ऊंचे पहाड़, घुमावदार रास्ते और कई जगहें ऐसी हैं, जहां बाइक की बेहतर क्षमता और स्थिरता की आवश्यकता होती है।
लद्दाख की यात्रा में अधिक सामान ले जाना पड़ता है जैसे कि गर्म कपड़े और टेंट। बाइक में स्कूटर की तुलना में ज्यादा जगह होती है।
बाइक से लद्दाख की यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव होता है। स्कूटर की तुलना में बाइक से आप ऊंचे रास्तों में भी आसानी से जा सकते हैं।
स्कूटर के मुकाबले आप बाइक में अधिक पेट्रोल ले जा सकते हैं। स्कूटर में केवल 5-6 लीटर का टैंक मिलता है, जबकि बाइक में 10-15 लीटर का टैंक होता है।
कार विंडशील्ड को क्रैक होने से कैसे बचाएं, जानें अहम टिप्स