लद्दाख जाने के लिए बाइक अच्छी या स्कूटर? जानें कौन है ज्यादा भरोसेमंद

अमर उजाला

Tue, 8 April 2025

Image Credit : AI

आजकल युवाओं के बीच टू-व्हीलर से लद्दाख के एडवेंचर ट्रिप पर जाने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है।
 

Image Credit : AI

अगर आपके पास भी एक टू-व्हीलर तो आपने भी कहीं न कहीं रोड ट्रिप पर जाने का प्लान जरूर किया होगा।
 

Image Credit : AI

लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि लद्दाख के ट्रिप पर जाने के लिए बाइक से जाना सही होगा या स्कूटर से।

Image Credit : AI

वैसे तो लोग टू-व्हीलर से कहीं भी जा सकते हैं, लेकिन लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों की बात कुछ अलग है।

Image Credit : AI

लद्दाख की यात्रा के लिए बाइक स्कूटर से बेहतर विकल्प है, क्योंकि उबड़-खाबड़ रास्तों में बाइक में बेहतर कंट्रोल मिलती।

Image Credit : AI

लद्दाख में ऊंचे पहाड़, घुमावदार रास्ते और कई जगहें ऐसी हैं, जहां बाइक की बेहतर क्षमता और स्थिरता की आवश्यकता होती है।
 

Image Credit : AI

लद्दाख की यात्रा में अधिक सामान ले जाना पड़ता है जैसे कि गर्म कपड़े और टेंट। बाइक में स्कूटर की तुलना में ज्यादा जगह होती है।
 

Image Credit : AI

बाइक से लद्दाख की यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव होता है। स्कूटर की तुलना में बाइक से आप ऊंचे रास्तों में भी आसानी से जा सकते हैं।
 

Image Credit : AI

स्कूटर के मुकाबले आप बाइक में अधिक पेट्रोल ले जा सकते हैं। स्कूटर में केवल 5-6 लीटर का टैंक मिलता है, जबकि बाइक में 10-15 लीटर का टैंक होता है।
 

Image Credit : AI

कार विंडशील्ड को क्रैक होने से कैसे बचाएं, जानें अहम टिप्स

Freepik
Read Now