अमर उजाला
Wed, 29 January 2025
ट्रैफिक नियमों का पालन न किया जाए तो पुलिस चालान काट सकती है।
लेकिन आजकल रेड लाइट पर रुकने वाले लोगों के भी चालान कट रहे हैं। आइए जानते हैं कैसै।
दरअसल, आजकल कई मुख्य खड़कों और चौराहों की निगरानी CCTV कैमरा से हो रही है।
ये कैमरा काफी एडवांस होते हैं और आपने जरा सी भी गलती की, तो समझिए चालान कटेगा ही।
अक्सर लोग सकड़ों पर बने जेब्रा क्रॉसिंग को सिरियसली नहीं लेते और रुकते समय उसपर गाड़ी खड़ी कर देते हैं।
ये जेब्रा क्रॉसिंग पैदल चलने वालों के लिए सड़क क्रॉस करने के लिए बनाए गए होते हैं।
इनपर गाड़ी खड़ी करने से कैमरा ये हरकत पकड़ लेते हैं और चालान काट देते हैं।
इसलिए सिग्नल पर रुकते समय जेब्रा क्रॉसिंग से गाड़ी पीछे खड़ी करें।
ऐसा किया तो इमरजेंसी में नहीं खुलेगा कार का एयरबैग