10 से 20 लाख रुपये के बीच इन एसयूवी में मिलता है सनरूफ

अमर उजाला

Wed, 6 September 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

भारतीय बाजार में सनरूफ जैसे फीचर वाली एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

Image Credit : mg india

एमजी एस्टर एसयूवी में कंपनी की ओर से शॉर्प ईएक्स वैरिएंट और उससे ऊपर के वैरिएंट्स में यह फीचर दिया जाता है।

Image Credit : MG India

मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा के एल्फा वैरिएंट में भी पैनोरमिक सनरूफ को ऑफर किया जाता है।

Image Credit : Maruti Suzuki

टोयोटा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर में भी पैनोरमिक सनरूफ को दिया जाता है।

Image Credit : Toyota Bharat

एमजी की ओर से हैक्टर एसयूवी में भी पैनोरमिक सनरूफ को ऑफर किया जाता है।

Image Credit : सोशल मीडिया

ह्यूंदै की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर क्रेटा को ऑफर किया जाता है। जिसमें यह फीचर मिलता है।

Image Credit : सोशल मीडिया

अगस्त में किन लग्जरी कारों की रही मांग, जानें डिटेल

सोशल मीडिया
Read Now