अमर उजाला
Wed, 6 September 2023
भारतीय बाजार में सनरूफ जैसे फीचर वाली एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
एमजी एस्टर एसयूवी में कंपनी की ओर से शॉर्प ईएक्स वैरिएंट और उससे ऊपर के वैरिएंट्स में यह फीचर दिया जाता है।
मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा के एल्फा वैरिएंट में भी पैनोरमिक सनरूफ को ऑफर किया जाता है।
टोयोटा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर में भी पैनोरमिक सनरूफ को दिया जाता है।
एमजी की ओर से हैक्टर एसयूवी में भी पैनोरमिक सनरूफ को ऑफर किया जाता है।
ह्यूंदै की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर क्रेटा को ऑफर किया जाता है। जिसमें यह फीचर मिलता है।
अगस्त में किन लग्जरी कारों की रही मांग, जानें डिटेल