अमर उजाला
Wed, 16 July 2025
टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Model Y को लॉन्च कर दिया है।
हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ला से भारत में टाटा-महिंद्रा जैसी कंपनियों की बिक्री प्रभावित नहीं करेगी।
आइए देखें भारत में टाटा-महिंद्रा नहीं, तो किन कंपनियों की टेंशन बढ़ा सकती है टेस्ला।
टेस्ला Model Y की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। इस कीमत पर यह BYD, Hyundai और Kia की लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।
इनमें मुख्य रूप से BYD Sealion 7, BMW iX1, Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, Volvo XC40 Recharge जैसी कारें शामिल हैं।
इन सभी कारों की कीमत 50-60 लाख रुपये के आसपास हैं और काफी हाईटेक फीचर्स और दमदार रेंज के साथ आती है।
वहीं, टाटा-महिंद्रा भारत में बजट और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें पेश करती हैं जिनकी कीमत 8 लाख से 30 लाख रुपये के बीच है।
देश में ADAS के साथ आने वाली 5 सबसे किफायती कारें