टायर की लाइफ कम कर देती हैं आपकी ये 5 गलतियां

अमर उजाला

Mon, 21 July 2025

Image Credit : Adobe Stock

सड़कों पर टायर फटने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी कौन-कौन सी बुरी आदतें टायर की लाइफ कम कर देती हैं?

Image Credit : Adobe Stock

खराब ड्राइविंग स्टाइल

ड्राइव करते वक्त बार-बार हार्श ब्रेकिंग और रैश ड्राइविंग करने से टायर की लाइफ तेजी से कम होती है। इससे टायर समय से पहले घिस जाते हैं।
 

Image Credit : Adobe Stock

तेज स्पीड

अगर आप हमेशा तेज स्पीड में वाहन चलाते हैं तो आपकी इस खराब आदत की वजह से टायर की लाइफ कम हो जा सकती है

Image Credit : FREEPIK

टायर प्रेशर

टायर में अगर हवा का प्रेशर सही नहीं है और आप फिर भी वाहन चला रहे हैं तो इससे टायर ज्यादा गर्म हो सकता है जिससे टायर फटने का भी चांस बढ़ सकता है।

Image Credit : FREEPIK

ओवरलोडिंग

हर टायर की लोड उठाने की एक क्षमता होती है, लेकिन अगर वाहन को हमेशा ओवरलोड रखते हैं तो इस बुरी आदत की वजह से टायर की लाइफ कम हो सकती है।

Image Credit : Freepik

सड़क की कंडिशन

टायर की लाइफ सड़कों की स्थिति पर भी निर्भर करती है। सड़कें अच्छी होंगी तो टायर की लाइफ बढ़ेगी लेकिन खराब सड़कों पर लगातार ड्राइविंग से टायर की लाइफ कम होती जाती है।
 

Image Credit : FREEPIK

E20 के बाद अब जल्द आएगा E27 पेट्रोल? जानिए क्या होंगे बदलाव

Hyundai India
Read Now