अमर उजाला
Tue, 3 October 2023
अगर आप एक औसत कीमत में ऐसी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर है। तो इन पर विचार कर सकते हैं।
बीवाईडी की ओर से आने वाली ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी को सिंगल चार्ज के बाद 520 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
बीवाईडी की एट्टो 3 की ARAI द्वारा दावा की गई सिंगल चार्ज रेंज 521 किलोमीटर है।
ह्यूंदै आयोनिक5 को फुल चार्ज करने के बाद 631 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
वोल्वो की सी40 रिचार्ज को सिंगल चार्ज के बाद 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
फुल चार्ज करने के बाद ईवी6 को 708 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
नौ महीनों में लॉन्च हुई ये नौ इलेक्ट्रिक कारें