सर्दियों में बाइक पर ठंड से बचाते हैं ये राइडिंग गियर्स

अमर उजाला

Fri, 8 December 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

कार के मुकाबले बाइक पर सर्दियों में सफर करना थोड़ा मुश्किल होता है।

Image Credit : सोशल मीडिया

सर्दियों में बाइक पर सफर करने पर सीधी हवा और ठंड लगती है, जिससे सवार को परेशानी भी हो सकती है।

Image Credit : सोशल मीडिया

लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखकर राइडिंग गियर्स का उपयोग किया जाए, तो सफर में आसानी होती है।

Image Credit : istock

सर्दियों के समय अच्छी क्वालिटी के हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। इसमें खास लाइनिंग होती है, जिससे हवा नहीं जाती।

Image Credit : सोशल मीडिया

ठंड के समय बेहतर क्वालिटी के ग्लव्स का भी उपयोग करना चाहिए। इसमें भी खास लाइनिंग के कारण हवा नहीं जाती है।

Image Credit : सोशल मीडिया

राइडिंग के समय विंटर जैकेट और विंटर शूज का उपयोग करने पर भी ठंड नहीं लगती।

Image Credit : सोशल मीडिया

इस तारीख से कम हो जाएगी यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट

सोशल मीडिया
Read Now