अमर उजाला
Fri, 8 December 2023
कार के मुकाबले बाइक पर सर्दियों में सफर करना थोड़ा मुश्किल होता है।
सर्दियों में बाइक पर सफर करने पर सीधी हवा और ठंड लगती है, जिससे सवार को परेशानी भी हो सकती है।
लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखकर राइडिंग गियर्स का उपयोग किया जाए, तो सफर में आसानी होती है।
सर्दियों के समय अच्छी क्वालिटी के हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। इसमें खास लाइनिंग होती है, जिससे हवा नहीं जाती।
ठंड के समय बेहतर क्वालिटी के ग्लव्स का भी उपयोग करना चाहिए। इसमें भी खास लाइनिंग के कारण हवा नहीं जाती है।
राइडिंग के समय विंटर जैकेट और विंटर शूज का उपयोग करने पर भी ठंड नहीं लगती।
इस तारीख से कम हो जाएगी यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट