अमर उजाला
Thu, 7 September 2023
वोल्वो की ओर से हाल में सी40 रिचार्ज को लॉन्च किया गया है। जिसका मुकाबला किआ की ईवी6 से होगा।
वोल्वो की ओर से सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 किलोवाट आवर की क्षमता वाली बैटरी को दिया गया है।
किआ की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी 6 में 77.4 किलोवाट आवर की बैटरी मिलती है।
वोल्वो सी40 रिचार्ज को इस बैटरी के साथ 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
किआ की ईवी6 को फुल चार्ज के बाद 708 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
वोल्वो सी40 रिचार्ज में पैनोरमिक सनरूफ, गूगल असिस्टेंट, 13 स्पीकर्स, एयर फिल्टर जैसे फीचर मिलते हैं।
किआ ईवी6 में 12.3 इंच की कर्व्ड नेविगेशन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टॉप-10 कार निर्माता, अगस्त में बेचे इतने वाहन