कार के इस सेंसर में दिक्कत से हो सकती है टायरों में खराबी

अमर उजाला

Thu, 3 October 2024

Image Credit : FREEPIK

आजकल कार बाजार में आने वाली कारों में कई एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं। कार की सेफ्टी पर भी वाहन निर्माता अच्छा-खास ध्यान दे रहे हैं। 

Image Credit : FREEPIK

कार में कई तरह के सेंसर्स होते हैं, जिनकी वजह से गाड़ी में बैठे लोगों की सेफ्टी सुनिश्चित होती है। इन सेंसर में टीपीएमएस यानी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी होता है। 

Image Credit : FREEPIK

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि टीपीएमएस के जरिए कार के टायरों की स्थिति को सही तरीके से चेक किया जा सकता है। 

Image Credit : FREEPIK

कार के टायरों की सुरक्षा और कंडीशन जानने के लिए टीपीएमएस सेंसर काफी अहम होता है। अगर इस सेंसर में कोई दिक्कत हो जाए तो कार पर बुरा असर पड़ता है। 

Image Credit : FREEPIK

आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीपीएमएस जहां एक तरफ टायरों के बारे में सटीकता से बताता है। वहीं, इसके खराब होने पर कार की माइलेज भी प्रभावित हो सकती है। 

Image Credit : FREEPIK

यही वजह है कि अगर कार में टीपीएमएस सेंसर है तो इसका सही रहना काफी जरूरी है। वरना कार की माइलेज धीरे-धीरे कम हो जाएगी। 

Image Credit : FREEPIK

टीपीएमएस के जरिए ही टायरों के एयर प्रेशर, लीकेज और अन्य कई परेशानियों के बारे में जानकारी मिलती है। मगर इसके खराब होने पर कोई जानकारी नहीं मिलती है। 

Image Credit : FREEPIK

कार में टीपीएमएस सेंसर खराब होने पर ज्यादा लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। वरना गाड़ी के टायरों पर बुरा प्रभाव होता है। 

Image Credit : FREEPIK

इस छोटी सी गलती से कार इंजन को हो सकता है नुकसान

FREEPIK
Read Now