अमर उजाला
Wed, 23 August 2023
ओला की ओर से एसवन एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर किया जाता है।
ओला के इस स्कूटर की कीमत की शुरुआत 89999 रुपये से होती है और इसकी रेंज 151 किलोमीटर है।
गोदावरी इलेक्ट्रिक की ओर से भी ई ब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम कीमत पर ऑफर किया जाता है।
कंपनी की ओर से इसे 99999 रुपये की कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसकी रेंज 110 किलोमीटर है।
एंपियर ऑटो की ओर से जील ईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर किया जाता है।
जील ईएक्स को करीब 96 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी रेंज करीब 120 किलोमीटर है।
अगस्त में किन कंपनियों की किस एसयूवी पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट