अमर उजाला
Thu, 7 September 2023
पेट्रोल और सीएनजी के मुकाबले डीजल इंजन वाली कारों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
डीजल इंजन वाली कारों की सर्विस हमेशा समय पर करवाने से इंजन की उम्र ज्यादा होती है।
डीजल इंजन वाली कारों में कूलेंट को हमेशा चेक करना चाहिए। ऐसी कारों में कूलेंट की कमी होने से ओवरहीट का खतरा होता है।
डीजल इंजन वाली कारों में अगर एयर फिल्टर को साफ रखा जाए तो इंजन तक गंदगी नहीं पहुंच पाती।
इंजन को सही रखने के लिए फ्यूल फिल्टर को भी समय-समय पर साफ करवाना चाहिए।
ऐसी कारों में इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को भी हमेशा समय पर बदलना चाहिए।
ब्लैक एडिशन वाली इन दो एसयूवी में क्या है फर्क, जानें डिटेल