अमर उजाला
Tue, 1 April 2025
कार पुरानी होने पर उसका रखरखाव महंगा हो जाता है। ऐसे में नई गाड़ी खरीदना बेहतर होता है।
चलिए जानते हैं आपकी गाड़ी पुरानी हो जाए तो उसे बेचना सही है या स्क्रैप कराना।
पुरानी कार को बेचने या स्क्रैप कराने का फैसला कार की स्थिती को देखकर करना चाहिए।
आपकी गाड़ी ज्यादा पुरानी नहीं है तो इसे बेचना सही विकल्प होगा, क्योंकि आपको इसकी अच्छी रीसेल वैल्यू मिल सकती है।
दूसरी तरफ यदि गाड़ी कबाड़ बन चुकी है तो इसे स्क्रैप करना ही सही रहेगा, क्योंकि ऐसी गाड़ियों की बहुत कम कीमत मिलती है।
स्क्रैप कराने का विकल्प फायदे का सौदा हो सकता है, जिस पर कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं।
कार को स्क्रैप कराने पर कीमत का 4-6 फीसदी पैसा मिलता है। इसके अलावा नई कार खरीदने पर 5 फीसदी छूट और रोड टैक्स में भी 25 फीसदी छूट मिलती है।
इस तरह से आपके लिए कबाड़ कार को स्क्रैप कराना कम से कम लाख रुपये का फायदा तो जरूर दे सकता है।
गर्मी में फटाक से ठंडा करें केबिन, अपनाएं यह तरीका