125 सीसी सेगमेंट में मिलते हैं ये शानदार स्कूटर्स, जानें कीमत

अमर उजाला

Mon, 20 February 2023

Image Credit : tvs motors

होंडा एक्टिवा 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है।

Image Credit : Honda Motorcycle

एक्टिवा 125 की एक्स शोरुम कीमत 77743 रुपये से शुरू हो जाती है।

Image Credit : Honda two wheelers

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से इस सेगमेंट में डेस्टिनी को ऑफर किया जाता है। इसकी कीमत 71608 रुपये से शुरू होती है।

Image Credit : Hero Motocorp

हीरो की ओर से दूसरा स्कूटर मैस्ट्रो एज आता है, जिसकी कीमत 77896 रुपये से शुरू होती है।

Image Credit : Hero MotoCorp

यामाहा फैसिनो 125 सीसी की कीमत की शुरूआत 82730 रुपये से शुरू हो जाती है।

Image Credit : yamaha motor india

यामाहा के ही दूसरे स्कूटर रे जेडआर की कीमत की शुरूआत 78600 रुपये से होती है।

Image Credit : yamaha motor india

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को 90200 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Image Credit : Suzuki

सुजुकी के ही एक्सेस 125 को 79600 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

Image Credit : Suzuki Motorcycle India

टीवीएस जुपिटर 125 की एक्स शोरुम कीमत 82825 रुपये से शुरू हो जाती है।

Image Credit : TVS

टीवीएस के ही एनटॉर्क 125 को 80986 रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Image Credit : TVS Motor Company

फेम-2 सब्सिडी में अब तक बिकीं कितनी ईवी, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

simple energy
Read Now