अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 हैचबैक कारें

अमर उजाला

Tue, 19 September 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

भारतीय वाहन बाजार में हैचबैक कारों का अपनी मांग है और अगस्त 2023 के बिक्री के आंकड़े यह साबित करते हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

Tata Tiago

  • अगस्त 2023 में पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार Tata Tiago थी 
  • टाटा ने इस हैचबैक की 9,463 यूनिट्स बेचीं
Image Credit : सोशल मीडिया

Tata Tiago

  • जबकि अगस्त 2022 में 7,209 यूनिट्स की बिकीं थी
  • जिसमें साल-दर-साल 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है

Image Credit : सोशल मीडिया

Maruti Suzuki Alto

  • ऑल्टो पिछले महीने चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक थी
  • मारुति सुजुकी ने अगस्त 2023 में ऑल्टो की 9,603 यूनिट्स बेचीं
Image Credit : maruti suzuki

Maruti Suzuki Alto

  • जबकि पिछले साल अगस्त में 14,388 यूनिट्स बेची गई थीं
  • जिसमें साल-दर-साल 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई

Image Credit : maruti suzuki

Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी वैगन आर अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक की सूची में तीसरे नंबर पर है
Image Credit : maruti suzuki

Maruti Suzuki Wagon R

  • पिछले महीने, मारुति सुजुकी ने अगस्त 2023 में वैगन आर की 15,578 यूनिट्स बेचीं
  • जबकि अगस्त 2022 में 18,398 यूनिट्स की बिक्री की थी बेचीं थी
Image Credit : maruti suzuki

Maruti Suzuki Baleno

  • अगस्त 2023 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो थी
  • पिछले महीने इसकी 18,516 यूनिट्स बिकीं 
Image Credit : सोशल मीडिया

Maruti Suzuki Baleno

  • जबकि पिछले साल अगस्त में 18,418 यूनिट्स बेची थीं
  • जिसमें सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई
Image Credit : सोशल मीडिया

Maruti Suzuki Swift

  • अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट थी, जो हैचबैक में भी बिक्री में सबसे आगे है
  • मारुति सुजुकी ने पिछले महीने स्विफ्ट की 18,653 यूनिट्स बेचीं

Image Credit : सोशल मीडिया

Maruti Suzuki Swift

  • जबिक अगस्त 2022 में स्विफ्ट हैचबैक की 11,275 यूनिट्स बेचीं थी
  • जो साल-दर-साल 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करती है

Image Credit : सोशल मीडिया

आया खास तकनीक वाला टायर, नहीं होगी हवा की जरुरत

सोशल मीडिया
Read Now