अमर उजाला
Wed, 7 May 2025
जिंदगी में एक बार लंबी बाइक ट्रिप करनी है- ये कभी न कभी तो आपने जरूर सोचा होगा।
बाइक ट्रिप पर जाने वालों की पहली पसंद लद्दाख होती है, लेकिन आपको बता दें कि लद्दाख के अलावा से 7 डेस्टिनेंशन भी बाइक से जाने के लिए बेहद फेमस हैं।
345 किलोमीटर का यह रूट लिस्ट में सबसे छोटा है। इस रोमांचक रूट के रास्ते में ऊटी और कोयंबटूर के सुदंर नजारे देख सकते हैं।
426 किलोमीटर का यह सबसे पॉपुलर बाइक डेस्टिनेशन है। जिस्पा, सर्चू के रास्ते लेह जाने वाला ये रास्ता आपको यादगार सफर देगा।
मुंबई से गोवा का बाइक रूट करीब 850 किलोमीटर लंबा है। इसमें आपको समुद्र का नजारा, सनसेट और सनराइस देखने को मिल जाएगा।
इस पूरे रास्ते में आपको रबड़ और चाय के बागान दिखेंगे जो आपने अभी तक नहीं देखे होंगे। आपको वाइल्ड लाइफ भी खूब देखने को मिलेगी।
558 किलोमीटर की दूरी वाला ये रूट बिल्कुल हटकर है। स रूट पर आपको महरानगढ़ फोर्ट म्यूजियम, पुष्कर लेक और उमैद भवन म्यूजियम भी देखने को मिलेगा।
500 किलोमीटर की दूरी वाले इस रूट की खूबसूरत वादियों में आप खो जाएंगे। आप दोनों राज्यों की खूबसूरत घाटियों और घने रेन फॉरेस्ट का मजा ले सकते हैं।
इसमें आपको सफेद नामक के रेगिस्तान दिखेंगे तो वाइल्ड सेंचुरी भी मिलेगी। यहां बाइक ट्रिप का सही समय दिसंबर से मार्च तक का होता है।
खरीद रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो इन बातों का रखें ध्यान