अमर उजाला
Sun, 17 September 2023
स्कॉपियो और स्कॉर्पियो एन की अगस्त महीने में सबसे ज्यादा मांग रही। इसकी कुल 9898 यूनिट्स की बिक्री हुई।
महिंद्रा की एक्सयूवी 700 की भी अगस्त में मांग रही। इसकी कुल 6512 यूनिट्स की बिक्री हुई।
एमजी हैक्टर को भी अगस्त 2023 में 2059 ग्राहकों ने खरीदा।
टाटा हैरियर को भी अगस्त 2023 के दौरान 1689 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 35 फीसदी कमी दर्ज हुई।
ह्यूंदै अल्काजार की भी अगस्त 2023 में 1493 यूनिट्स की बिक्री हुई।
इसके बाद टाटा सफारी, ह्यूंदै ट्यूशॉ, जीप कम्पास, टिगुआन, सी5 एयरक्रॉस की मांग रही।
पांच सीटों वाली कार की कीमत में आती हैं ये सात सीटर गाड़ियां