अमर उजाला
Sun, 10 September 2023
पहले पायदान पर मारुति की अर्टिगा रही। इसकी बीते महीने में कुल 12315 यूनिट्स की बिक्री हुई।
दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। इस एसयूवी की अगस्त महीने में कुल 9898 यूनिट्स की बिक्री हुई।
तीसरे पायदान पर महिंद्रा की बोलेरो रही, इसकी कुल 9092 यूनिट्स की बिक्री हुई।
अगले नंबर पर टोयोटा इनोवा रही। इसकी कुल 8666 यूनिट्स की बिक्री हुई।
पांचवें पायदान महिंद्रा एक्सयूवी700 रही। इसकी 6512 यूनिट्स की बिक्री हुई।
इसके बाद किआ कैरेंस, एक्सएल6, टोयोटा फॉर्च्यूनर, ट्राइबर और अल्काजार का नंबर रहा।
नई कार खरीदी है तो ना करें यह गलतियां