TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर नए अवतार में लॉन्च

अमर उजाला

Wed, 18 May 2022

Image Credit : TVS Motor Company

टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन अवतारों में लॉन्च किया

Image Credit : TVS Motor Company

  • यह ई-स्कूटर सिंगल चार्ज पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज देता है
  • TVS iQube सीरीज 11 रंगों और 3 चार्जिंग विकल्पों में 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी

Image Credit : TVS Motor Company

  • यह बेस वैरिएंट TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट  TVS iQube ST में पेश हुआ
  • कंपनी ने TVS iQube और TVS iQube S की बुकिंग शुरू कर दी है

Image Credit : TVS Motor Company

  • TVS iQube ST में 7-इंच टीएफटी टच स्क्रीन के साथ 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ,4-जी टेलीमैटिक्स
  • ओटीए अपडेट सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के साथ इंटेलिजेंट राइड कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं

Image Credit : TVS Motor Company

इस स्कूटर में मनचाहे थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और TVS iQube Alexa (टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा) की भी खूबियां मिलती हैं

Image Credit : TVS Motor Company

  • TVS iQube की कीमत 98,564 रुपये है, TVS iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये है
  • यह फेम और राज्य सब्सिडी के साथ दिल्ली की ऑन-रोड कीमतें हैं

Image Credit : TVS Motor Company

जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है

Image Credit : TVS Motor Company

Tata Harrier एसयूवी का नया वैरिएंट लॉन्च

Tata Motors
Read Now