अमर उजाला
Wed, 28 December 2022
टोयोटा की ओर से 28 दिसंबर 2022 को भारतीय बाजार में इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया गया।
कंपनी ने एमपीवी को कुल आठ वैरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया है।
पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन के चार-चार वैरिएंट बाजार में उतारे गए हैं।
पेट्रोल के G-SLF (7S) वैरिएंट की कीमत 18.30 लाख रुपये और G-SLF (8S) की कीमत 18.35 लाख रुपये तय की गई है।
पेट्रोल के GX (7S) वैरिएंट की कीमत 19.15 लाख रुपये और GX (8S) की कीमत 19.20 लाख रुपये तय की गई है।
हाइब्रिड के VX(7S) वैरिएंट की कीमत 24.01 लाख रुपये और VX(8S) वैरिएंट की कीमत 24.06 लाख रुपये रखी गई है।
ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिल सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें