अमर उजाला
Tue, 5 September 2023
अगस्त 2023 में भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री पर फाडा ने रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2023 के दौरान देशभर में कुल 1818647 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है।
ईयर ऑन ईयर बेसिस पर वाहनों की बिक्री में करीब आठ फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
अगस्त 2023 के दौरान यात्री वाहन सेगमेंट में 315153 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
दो पहिया वाहन सेगमेंट में अगस्त 2023 के दौरान मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड की कुल बिक्री 1254444 यूनिट्स की रही।
देश में तिपहिया वाहनों की बिक्री का कुल योगदान 99907 यूनिट्स का रहा।
अगस्त में 73849 यूनिट्स ट्रैक्टर और 75294 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई।
कम कीमत वाली इन गाड़ियों में मिलता है ADAS सेफ्टी फीचर