अमर उजाला
Tue, 12 September 2023
अगस्त 2023 में भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री को लेकर सियाम ने रिपोर्ट जारी की है।
सियाम के मुताबिक अगस्त 2023 के दौरान देशभर में कुल 1945182 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2023 के दौरान यात्री वाहन सेगमेंट में 359228 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
दो पहिया वाहन सेगमेंट में अगस्त 2023 के दौरान मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड की कुल बिक्री 1566594 यूनिट्स की रही।
इस तरह चलाएंगे कार, तो फायदे की जगह होगा नुकसान